शांति सद्भावना एवं काव्य केसरी सम्मान से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर
सुल्तानपुर (उप्र) । बेसिक शिक्षा विभाग का सम्मान बढा रहे चंद्रपाल राजभर को एक बार फिर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें “शांति सद्भावना सम्मान”एवं “काव्य केसरी” सम्मान से सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि चंद्रपाल राजभर को यह शांति सद्भावना सम्मान शांति फाउंडेशन गोंडा ने 2 अक्टूबर के दिन हुये साहित्यिक काव्य व्याख्यानों के साथ-साथ राजभर जी के द्वारा शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए तन्मयता पूर्ण उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया।चंद्रपाल राजभर प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर में सहायक अध्यापक भी हैं ।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक ई पत्रिका “साहित्य एक नजर” में आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर को साझा काव्य संकलन “आओ करें दिल की बात” में उत्कृष्ट साहित्य योगदान के लिए उन्हें “काव्य केसरी” सम्मान से भी सम्मानित किया गया यह सम्मान पत्र ईमेल के माध्यम से उन्हें प्रदान किया गया वहीं कोलकाता कोलकाता से प्रकाशित दैनिक पत्रिका के संपादक अनूप सिंह ने भी चंद्रपाल राजभर को ढेर सारी बधाइयां दी है ।
इस सम्मान की खुशी खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर के अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य के साथ-साथ जनपद के समस्त शिक्षकों को भी है।