व्हाट्सएप की शर्तो को नहीं माना तो बंद हो जाएगा एकाउंट

देश—विदेश

नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर को इस परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। क्योंकि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत नए नियमों को मानना जरूरी हो गया है।

व्हाट्सएप को नियम-कायदों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इसलिए बड़ी संख्या में कुछ यूजर्स ने दूसरे मेसेजिंग ऐप्स को अपना शुरू ​कर दिया है।

इसके बाद व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझाने के लिए एक्सेप्ट करने की डेडलाइन बढ़ा दी है।

इस प्राइवेसी पॉलिसी को मानने के लिए व्हाट्सऐप ने यूजर्स को 15 मई तक का समय दिया है।

व्हाट्सऐप ने साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो जाएगी। व्हाट्सऐप यूजर्स को डेडलाइन से पहले ही नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा वरना उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

नई शर्तों को स्वीकार को अगर आप 15 मई तक नहीं करते हैं, तो आपके व्हाट्सएप अकाउंट की फंक्शनैलिटी कम हो जाएगी।

इसे ऑफिशियल व्हाट्सएप FAQ पेज में कहा गया है, इस पॉलिसी को नहीं मानने पर आप कॉल रिसीव कर पाएंगे और नोटिफिकेशन देख पाएंगे।

लेकिन आप व्हाट्सएप से मेसेज नहीं भेज पाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि व्हाट्सऐप आपको नए नियमों को मानने के लिए मजबूर कर रहा है।

जो यूजर्स नई प्राइवेसी की शर्तों को नहीं मानेंगे, वे उस स्थिति में भी 120 दिन तक के लिए व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान मैसेजिंग ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल सीमित तौर पर कर पायेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments