व्यपारियों का मिल रहा है प्रीतम सिंह प्रमुख को समर्थन
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। गोवर्धन विधानसभा की नगर पंचायत सौंख में व्यापार समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का अवसर मिला। आयोजन में उपस्थित अपने व्यापारी बंधुओं को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्यार और अधिकार पर मेरा अधिकार है और उनके अधिकारों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। व्यापारी बंधुओ को भरोसा दिलाया कि हम जाति, धर्म की राजनीति करने नही आये हैं। हमारा मकसद सबके साथ मिलकर पूरे समाज के विकास में एक नयी इबारत लिखना है।
आयोजन में आगे बात रखते हुए कहा कि हम सिद्धान्तों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और नीतियों पर चलकर ही राजनीति करना हमारा धर्म है। न्याय, सत्य,धर्म और सिद्धान्तों के साथ ही राजनीति करते हुए ही समाज के लिए काम करते आये हैं। अपने दिल की बात करते हुए व्यापारी बंधुओं को बताया कि इस कस्बे से और इसकी मिट्टी से रिश्ता बचपन से है। यंही पर पढ़ा, मित्र, साथी बनाये। पहली बार मौका मिला आपकी सेवा करने का, आप सबके सुख दुःख का साथी बनने का।
उपस्थित सभी छोटे बड़े व्यापारियों से हमेशा प्रेम, सम्मान मिलता रहा है और यकीन है कि जब भी आपके बीच आऊंगा आप सबका प्रेम और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा। श्री मणीशंकर बंसल-पूर्व चैयरमेन अध्यक्ष अग्रवाल समाज, श्री गिरधारी लाल अग्रवाल, श्री जुगल किशोर अग्रवाल, श्री जगदीप प्रसाद तेले मालीवाले, श्री भरत सिंह चौधरी- चैयरमेन नगर पंचायत सौंख, श्री मास्टर विरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष रोलाद किसान प्रकोष्ठ,श्री डॉ. रोहितास अग्रवाल, श्री गुडडू लोहिया, श्री अमरचंद बंसल, श्री कृष्णा अग्रवाल मिठाईवाले, श्री गोकुलेश अग्रवाल, श्री संजय बंसल, श्री साकेत गर्ग, श्री विशेष अग्रवाल, श्री संजय गर्ग, श्री राकेश अग्रवाल, श्री हरेश सिंघल घडीवाले, श्री राजू लोहिया, श्री शुभाष चंद, श्री प्रदीप गर्ग, श्री अशोक गर्ग, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री रमेश, श्री सुभाष आदि उपस्थित रहे।