वैल्वोलिन ने मैकेनिक्स को बनाया सशक्तः हरियाणा में लाॅन्च किया ‘ट्रक एक्सपर्ट’ लाॅयल्टी प्रोग्राम

हरियाणा ओरिजिनेलिटी और इनोवेशन के अपने दृष्टिकोण पर खरा उतरते हुए वैल्वोलिन कमिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरियाणा में अपने ट्रक एक्सपर्ट प्रोग्राम के लाॅन्च की घोषणा की है। शुरूआत में वैल्वोलिन ने ट्रांसपोर्ट नगर-पानीपत, हिसार-झज्जर रोड़ और न्यू आॅटो मार्केट-भिवानी में इस प्रोग्राम का लाॅन्च किया है। यह लाॅयल्टी प्रोग्राम मैकेनिक वर्कशाॅप्स एवं सर्विस प्रोवाइडर्स के नेटवर्क को टेªनिंग देगा, उन्हें मौजूदा एवं आने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। इस लाॅयल्टी प्रोग्राम के तहत वैल्वोलिन हरियाणा में अपने ब्राण्ड- ‘वैल्वोलिन ट्रक एक्सपर्ट’ के तहत 8 ट्रक एक्सपर्ट वर्कशाॅप्स को अपने साथ जोड़ चुकी है।

यह ट्रक एक्सपर्ट प्रोग्राम हैवी ड्यूटी मैकेनिकों को नई इंजन टेक्नोलाॅजी जैसे बीएस4 और बीएस6 पर प्रशिक्षण देगा। एक ब्राण्ड के रूप में वैल्वोलिन इस क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है और मैकेनिकों को नई टेक्नोलाॅजी सिखाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है।

पिछले 150 सालों में इनोवेशन्स को जारी रखते हुए और ओरिजिनल इंजन आॅयल बनाने के अपने वादे को निरंतर पूरा करते हुए ब्राण्ड हमेशा से सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट उपलब्ध कराता रहा है। अपने इन प्रयासों के साथ यह उपभोक्ताओं एवं मैकेनिकों को आधुनिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की परम्परा को बरक़रार रखे हुए है।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, संदीप कालिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, वैल्वोलिन कमिन्स प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक प्रीमियम ब्राण्ड के रूप में, हम दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं को शानदार गुणवत्ता के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स उपलब्ध कराना चाहते हैं। विभिन्न शहरों में मुख्य वर्कशाॅप्स के साथ साझेदारी उनके लिए मदगार होगी क्योंकि उनके मैकेनिकों का आधुनिक इंजन तकनीकों को समझने तथा ट्रकों की सर्विसिंग एवं रखरखाव के बारे में जानने का मौका मिलेगा।’’ ये वर्कशाॅप्स ट्रकों के लिए उनके नियमित स्टाॅप होंगे।

एक ब्राण्ड के रूप में वैल्वोलिन का मानना है कि डिजिटलीकरण, वर्कशाॅप सिस्टम में बड़े बदलाव ला सकता है। इसके लिए कंपनी सभी ट्रक एक्सपर्ट वर्कशाॅप्स को आॅनलाईन सर्च प्लेटफाॅर्म पर लाने की योजना बना रही है। मैकेनिकों के लिए एक सीआरएम ऐप भी बनाया है, जिसके ज़रिए वे उपभोक्ताओं के साथ निरंतर जुड़े रह सकेंगे।

Related Articles

Back to top button