वी सीएसआर ने देश भर के अस्पतालों को बनाया मजबूत
नई दिल्ली। महामारी ने हम सबको यह सिखाया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना बहुत अधिक ज़रूरी है ताकि हम किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें। कोविड के खिलाफ़ देश की लड़ाई को देखते हुए सरकारों, काॅर्पोरेट्स, सोसाइटिंयों एवं आम लोगों ने स्वास्थ्यसुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दिया है।
संकट अभी खत्म नहीं हुआ है और हमारा मानना है कि इस दिशा में बहुत काम करने की ज़रूरत है। हमें भविष्य के लिए तैयारी करनी होगी। किसी भी मुश्किल समय के लिए तैयार होने के लिए वी सीएसआर ने देश के कई शहरों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए कदम बढ़ाया है। अपने काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वी ने कई शहरों जैसे मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरू, नई दिल्ली और पुणे के अस्पतालों को ज़रूरी चिकित्सा उपकरण वितरित किए हैं।

वी सीएसआर ने कई अस्पतालों जैसे सोला सिविल हाॅस्पिटल (अहमदाबाद), होली फैमिली हाॅस्पिटल (नई दिल्ली), केईएम हाॅस्पिटल (पुणे), डाॅ आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल हाॅस्पिटल (मुंबई), बाॅउरिंग एण्ड लेडी करज़न हाॅस्पिटल्स (बैंगलुरू) को कई ज़रूरी चिकित्सा उपकरण जैसे 200 आक्सीजन सिलिंडर, 100 आक्सीजन काॅन्सन्टेªटर, 50 वेंटीलेटर, 18 आईसीयू बैड्स, 9 पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें, 13 इन्फ्यूज़न पम्प दिए।
चिकित्सा उपकरणों के अलावा वी की सीएसआर टीम ने मशीन आपरेटर्स को इन डिवाइसेज़ के सही इस्तेमाल एवं रखरखाव के लिए प्रशिक्षण और सहयोग भी दिया।
वी समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में भी बेहतर कल के लिए निर्माण के लिए समुदायों को सहयोग प्रदान करता रहेगा।