विपक्षी नेताओं को आईफोन पर ‘सरकार-प्रायोजित हमले’ की चेतावनी मिली

नई दिल्ली। विपक्ष के कई नेताओं ने (31 October 2023) मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल (Apple) से एक चेतावनी मिली है जिसमें कहा गया है कि ‘सरकार प्रायोजित हमलावर कहीं दूर से उनके आईफोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं’।

इन नेताओं ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर संदेश के कथित स्क्रीनशॉट पोस्ट किए।

शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (APP) के राघव चड्ढा, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर एप्पल का संदेश साझा किया। माकपा (CPI-M) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को भी इसी तरह का संदेश मिला।

इस मामले पर टिप्पणी के लिए एप्पल से संपर्क किया लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अमित मालवीय ने (X) पर एक पोस्ट में कहा, ‘ हमेशा की तरह कुछ ही लोग ‘सरकार प्रायोजित’ हमले पर हंगामा खड़ा कर रहे हैं और खुद को शहीद बताने का नाटक कर रहे हैं… सब अच्छा है… लेकिन संभावना है कि हमेशा की तरह ही इस हंगामे की हवा निकल जाएगी!”

उन्होंने कहा, ‘एप्पल के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा क्यों न की जाए? या हंगामा खड़ा करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते ?’

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा, ‘एप्पल से मुझे टेक्स्ट और ईमेल प्राप्त हुआ कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। एचएमओ इंडिया को बचने का मौका मिल गया। अडाणी और पीएमओ धमकियां देते हैं … आपको ऐसे डरा हुआ देख कर मुझे आप पर दया आती है।’

उन्होंने चतुर्वेदी को टैग करते हुए दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को भी इसी तरह के संदेश मिले हैं।

चतुर्वेदी ने भी इसी तरह का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह उन्हें एप्पल से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए। गृह मंत्री कार्यालय आपके ध्यानार्थ ।”

मोइत्रा के पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा, ‘तो सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि महुआ मोइत्रा को भी एप्पल से यह चेतावनी मिली है। क्या गृह मंत्री कार्यालय जांच करेगा?’

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इसी तरह का पोस्ट किया।

उन्होंने एक्स पर तंज कसते हुए कहा, ”एप्पल आईडी (Apple ID)से प्राप्त हुआ, जिसका मैंने सत्यापन किया है। प्रामाणिकता की पुष्टि हुई। मेरे जैसे करदाताओं के पैसे पर अल्प-रोज़गार अधिकारियों को व्यस्त देखकर खुशी हुई!”

थरूर ने अपने पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी टैग किया।

इसी तरह का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए खेड़ा ने कहा, ”प्रिय मोदी सरकार, आप यह क्यों कर रही हो?”

आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक लंबे पोस्ट में कहा कि उन्हें ‘एप्पल से संबंधित अधिसूचना’ मिली है, जिसमें उनके फोन पर संभावित सरकार-प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए, न केवल मेरे स्मार्टफोन बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक हितों पर हमला हुआ है। यह अधिसूचना पेगासस स्पाइवेयर कांड की याद दिलाती है, जिसने भाजपा की आलोचना करने वाली कई आवाजों को भी निशाना बनाया था। इस हमले में भी, मैं एकमात्र विपक्षी नेता नहीं हूं जिस पर हमला किया गया है। विपक्ष की कई आवाजों को निशाना बनाया गया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button