विद्यालय परिसर में निशुल्क शिविर का आयोजन

राज्य

संवाददाता / महराजगंज तराई। स्थानीय क़स्बा महराजगंज तराई की रामफल मेमोरियल इंटर कॉलेज में  निशुल्क दन्त परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें  विद्यालय परिसर के प्रबंधक की सुपुत्री डॉ रूबी मिश्रा ( दांत रोग विशेषज्ञ)  ने आज विद्यालय में एक दिन के  शिविर आयोजित किया गया। निशुलक बच्चोंं का इलाज किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा से उसने पर पता चला कि वह महानगर लखनऊ  की सीनियर  डेंटिस्ट है। एच कसलेट रचिता डेंटल एकसलेस  महानगर लखनऊ द्वारा महाराजगंज तराई के रामफल मेमोरियल इंटर कॉलेज में निशुल्क कैंप लगाकर क्षेत्र के लोगों में कुछ छात्र छात्राओं का भी इलाज किया गया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments