विकास कार्यो को सिरे चढ़ाने में प्रदेश की भाजपा सरकार फेलियर हो रही साबित- प्रदीप चौधरी

कालका (सचिन बराड़)  रेलवे फाटक के नजदीक एक निजी पैलेस में कांग्रेस पार्टी ने कई स्थानीय अहम मुद्दों को लेकर पत्रकारवार्ता की। इस दौरान कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कई पहलुओं पर मुख्य रूप से अपनी बात रखी। इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की पूर्व विधायक लतिका शर्मा की बयानबाजी पर सवाल उठाए।

जिसमें वर्तमान विधायक प्रदीप चौधरी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं एसएस नन्दा, पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, सुशील गर्ग, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मान, रविन्द्र अरोड़ा, अजय सिंगला, कांग्रेसी युवा नेता हर्ष कुमार, महिंदर लाकड़ा, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, माया देवी, कुलविंदर शंटी, मोहिंदर वाल्मीकि आदि ने भी चर्चा की विधायक प्रदीप चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी विधायक होने के नाते मैंने कभी लोगों की आवाज उठाने में कोई कसर नही छोड़ी। जब से राजनीति शुरू की, तब से हारे-जीते लेकिन कभी लोगों के बीच जाना नही छोड़ा। हम पर सवाल उठाने वाले अपनी कार्यप्रणाली पर भी थोड़ी सी नजर दौड़ा ले।

जिन सड़कों पर काम होने पर दिसम्बर में चर्चा हो चुकी है, उनका श्रेय लेने की होड़ छोड़ दें। सरकार से जुड़े लोग भी जनता के काम करवाने में रुचि रखें। नशे को लेकर कालका बीजेपी अपना स्टैंड बताए की उसकी सरकार होने पर भी नशा किसकी शह में बढ़ रहा है। आज क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूटी पड़ी है, युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है। धारा-7ए हटाई जाए, कॉलोनियों को मान्यता दी जाए, उनमें मूलभूत सुविधाएं दी जाए।

Related Articles

Back to top button