वालीबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, आनंद गोंड रहे मुख्य अतिथि
संवाददाता (बहराइच) । विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नैनिहा के अनीता मौर्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजाद वालीबॉल क्लब द्वारा वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिस के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच के प्रतिनिधि डॉक्टर आनंद गोंड ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया ।
सांसद प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और संबोधन में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया उन्होंने कहा खेलकूद से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनता है छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकलकर प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाता है और अपने देश का नाम रोशन करता है इसीलिए हमारी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ियों के साथ हैं ।
आप सभी खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो आप लोग अपनी मेहनत और लगन से खेल के क्षेत्र में नाम कमाएं जिससे आपके गांव का आपके क्षेत्र का नाम भी रोशन हो ।