वन पेज स्पॉटलाइट ‘क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ेगा’

राज्य

नई दिल्ली। लिटरेचर फेस्टिवल्स ने देश में साहित्य और कला से जुड़े लोगों के विचारों को सामने लाने में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है।

इसी की तर्ज पर लिखित शब्द और कला को सुर्खियों में लाने वैश्विक स्तर पर कला और संस्कृति क्रांति से जोड़ने और प्रदर्शित करने का अवसर देने वाले पेशेवर सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म वन पेज स्पॉटलाइट ने अपने पहले स्पॉटलाइट लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करने की तैयारी की है। यह फेस्टिवल डिजिटल होगा और 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

‘ब्रेकिंग दि रीजनल बैरियर्स’ यानी क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ने की थीम पर यह अनूठा साहित्य समागम देशभर के अनुभवी, उभरते व निपुण लेखकों, विचारकों, संगीतकारों, प्रकाशकों, फिल्म निर्माताओं, और देशभर के कलाकारों को एक सम्मेलन से जोड़ने का इरादा रखता है, जो बहुत लगन से बिना किसी उम्मीद के अपना काम कर रहे हैं।

इस वर्चुअल लिटरेचर फेस्ट का उद्देश्य कई क्षेत्रीय आवाज़ों को सशक्त बनाना है और एक डिजिटल डिजिटल माध्यम में नई कलात्मक सांस्कृतिक क्रांतियों को प्रदर्शित करने का अवसर देने वाले कम्यून की स्थापना करने के लिए समर्पित है।

इसमें 12 से अधिक विशिष्ट स्टाइल्स का समावेश होगा और इसमें दुनियाभर के विभिन्न देशों से आए लगभग 70 लेखक शामिल होंगे।

यह फेस्ट नॉन-फिक्शन राइटिंग में अमनदीप संधू, राजनीतिक विश्लेषक प्रीति नागराज, जापानी कविता में कला रमेश, माइनोरिटी राइटिंग में चंद्रमोहन एस., कवि – नबीना दास, फिल्म आलोचक – राघवेंद्र एमके से लेकर दास्तानगोई में दानिश हुसैन जैसे प्रशंसित और स्थापित लेखकों की भागीदारी का गवाह बनेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments