लोकतंत्र को शर्मशार कर रही भाजपा सरकार- बलवंत सिंह

रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया

बलिया – कांग्रेस की ओर से 362 विधानसभा बांसडीह की ओर से भावी प्रत्याशी के रूप में दावा ठोक रहे बलवंत सिंह का भाजपा सरकार के प्रति आखिर गुस्सा फूट ही गया । बलवान सिंह ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र को शर्मसार कर रही है ।

आज़ मुझे तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी क़े क्षेत्र वाराणसी जाना था। लेकिन रात 1 बजे भाजपा क़े इसारे पर मेरे ही घर पर मुझे थाना सहतवार क़े प्रभारी जी क़े द्वारा मुझे कैद कर लिया गया है। सरकार की यह जबरिया व्यवस्था कब तक चलेगी। बीजेपी सरकार कब तक किसको-किसको रोकेगी। भारतीय जनता पार्टी के पाप का घड़ा भर चुका है।

शेरो शायरी अंदाज में अपने दर्द को बयां करते हुए बलवान सिंह ने कहा कि जिन पैरों ने कभी ठोकर ना खाई हो उसे कभी मंजिल नहीं चढ़ाया जा सकता।और बड़ा मुश्किल है उस शख्स को गिराना जिससे ठोकरो ने चलना सिखाया हो

Related Articles

Back to top button