लॉकडाउन नहीं लगता तो चरमरा जाती दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 5 पांच बजे तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर सख्त फैसले नहीं लिए गए तो दिल्ली का स्वास्थ्य व्यवस्था धराशायी हो जाती।

कोरोना की स्थिति पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी और शादियों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा लोगों से निवेदन है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर से बाहर नहीं निकलने से परहेज करें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक बैठक के बाद दिल्ली में लाकडाउन लगाने का फैसला लिया।

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर में रोज करीब 25 हजार केस तक आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है।

दिल्ली में बेड की भारी कमी होने लगी है। आइसीयू बेड्स लगभग खत्म हो गए हैं। ऑक्सिजन के भी खत्म होने की स्थिति पैदा हो रही है। दवाइयों की भी कमी हो रही है।

Related Articles

Back to top button