लेडीज विंग एवं यूथ विंग ने मैत्री वूमेन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन के करवाचौथ और दीपावली के उपलक्ष में आयोजन
नई दिल्ली। जीतो नॉर्थ दिल्ली, लेडीज विंग एवं यूथ विंग ने 22 अक्टूबर को मैत्री वूमेन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन के करवाचौथ और दीपावली के उपलक्ष में आयोजन किया। यह कार्यक्रम राजवाडा पैलेस जी.टी. करनाल रोड में हुआ था।

इसके ग्रीन स्किल पार्टनर रहे रूट स्किल्स, इसमे बहुत बड़े बड़े नवीन और रचनात्मक उत्पाद और उत्पादक आये जिनके उत्पाद बहुत सुंदर और आकर्षक थे। जिसमें जैन वुमन एंटरप्रेन्योर ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जीतो के प्रोजेक्ट के अंतर्गत गृहणियों को बढ़ावा दिया और ऐसा मंच प्रदान किया, जहां उनके आत्मविश्वास के साथ उनके उत्पाद को बेचें और दूसरे सभी परिदर्शको के साथ ऐसा नेटवर्क बनाएं जहां उनका व्यवसाय ठीक से चल पाए।

यह आयोजन 10 बजे रिबन कटिंग की गई, जिसमें सम्मानित अतिथि जीतो नॉर्थ दिल्ली, लेडीज विंग चेयरमैन पारुल सुराना,जीतो नॉर्थ जोन चेयरमैन प्रदीप जी, ऐपैक्स सेक्रेटरी गौतम जी, संगीता जी (नॉर्थ जोन लेडीज विंग कन्वीनर), आदि शामिल रहे। अतिथियों को पौधा भेंट किये गए और काव्या महेंद्र की स्टोरी बुक से सम्मानित किया गया।
पौधा भेंट का उद्देश्य प्रकृति तथा वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रोजेक्ट इंचार्ज वंदना जी, एकता जी और संगीत जी कन्वीनर ने मैत्री के माध्यम से सभी जैन परिवार को जोड़ा जैन महिलाओं के काम को एक नया मंच दिया।