लिवप्योर ने अपनी व्यापक रेंज में 3 नए, किफायती ग्रैविटी वॉटर प्यूरिफायर्स को शामिल किया
नई दिल्ली: “स्मार्टलिविंग” शब्द आजकल चर्चा का विषय बन गया है। नेविगेशन से लेकर होम अप्लायंसेज तक, चाहे वह हमारे पीने का पानी हो या एयरकंडीशनर समेत दूसरे डिवाइस हों, अब हमारे जिंदगी के हर पहलू में तकनीक गुंथी हुई है।
इस पृष्ठभूमि में वॉटर प्यूरिफायर्स, एयरकंडीशनर्स और स्लीप एंड वेलनेस सोल्यूशंस की प्रमुख निर्माता कंपनी लिवप्योर ने हाल ही में नए और आधुनिक तकनीक से लैस प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इनोवेटिव एवं तकनीक से संचालित समाधानों की मदद से उपभोक्ताओं की जिंदगी को और आसान बनाने और उसे बदलने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, कंपनी ने तीन नए वॉटर प्यूरिफायर्स लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स को व्यापक खूबियों के साथ पेश किया गया है।
लिवप्योर ने अपनी इनोवेशन प्रक्रिया को अपग्रेड किया है और इंडस्ट्री में पहली बार नई-नई टेक्नोलॉजी जैसे नैनो टेक्नोलॉजी,नॉन इलेक्ट्रिक ऑपरेशन, पानी का केमिकल फ्री प्यूरिफकेशन, अल्ट्रा फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ वॉटर प्यूरिफायर्स में शामिल किया है।