लिंक ब्रांच त्रिकालपुर ने शाखा मुडा़डीह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को मैनेजर के मिलीभगत से ठगा

रिपोर्ट -माइकल भारद्वाज बलिया

मुड़ाडीह/बलिया- यूपी के बलिया जनपद अंतर्गत मुडा़डीह गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिंक ब्रांच त्रिकालपुर के BC पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से मुडा़डीह के बैंक मैनेजर राजू गुप्ता व BC के मालिक शुवेद्र मिश्रा पर खाते से पैसा लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। ऐसा कार्य बहुत दिनों से हो रहा है लेकिन कोई भी ग्राहक सामने आकर अपना दर्द नहीं बता पा रहा था। कोई ग्राहक यह बात बताने की एक दूसरे से कोशिश भी करता था तो बैंक मैनेजर और बीसी का मालिक उसे डांट देता था और कहता था कि जाओ अपना खाता ठीक से चेक कराओ। लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ लिया।

जब सोनिया देवी पत्नी रामप्रवेश यादव ग्राम आसमान ठोठा, पो. मुडा़डीह जिला बलिया की एक ग्राहक जिसका खाता संख्या 3946 43 8062 है। अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची तो कैशियर ने बताया कि जितना पैसा निकालने के लिए कह रही हैं उतना अकाउंट में पैसा ही नहीं है। खाताधारक सोनिया देवी ने बताया कि मेरे अकाउंट से 30 नवंबर 2021 को ₹40000 निकाल लिया गया है जबकि मैं तो बैंक आई भी नहीं हूं।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखते हुए सोनिया ने बताया कि अगर हमारे खाते की जांच करके मेरा पैसा वापस नहीं कराया गया तो मैं इसकी शिकायत जनपद के उच्च अधिकारियों से करूंगी। इस बात की जोरों से चर्चा है कि यह घपलाबाजी तो बहुत दिनों से चल रहा है । किसी ने ₹20000 का विड्रॉल भरा तो 40 हजार निकाल लिया जाता है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बैंक मैनेजर बीसी के मालिक को अपने बैंक मुडा़डीह में बैठा कर पेमेंट करता था और दोनों ने एक दूसरे के मिलीभगत से गरीबों के अकाउंट से पैसा गायब किया है।

अभी स्थिति यह है कि यह लिंक ब्रांच का मालिक ना बैंक पर आ रहा है ,ना बैंक पर बैठ रहा है और ना ही कहीं मिल रहा है और बैंक मैनेजर के पास जाने पर वह बोल रहा है कि हम क्या करें? ऐसी घपलाबाजी रामचंद्र राजभर पुत्र महावीर राजभर, रानी पत्नी राजेश, शिवकुमार राजभर, राम आशीष चौहान जो मुडा़डीह के निवासी हैं के खाते से भी हुआ है।।ऐसे कई लोग आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button