लाॅकडाउन का पड़ताल कराने अल सुबह ही शहर की सड़कों पर निकले तहसीलदार

संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र)कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की पड़ताल करने के लिए तहसीलदार खलीलाबाद श्री राजेश अग्रवाल गुरुवार की सुबह ही शहर की सड़कों पर निकल गए। तहसीलदार ने मुखलिसपुर तिराहे पर स्थित फल मंडी का निरीक्षण किया। शासन की मंशानुरूप लॉक डाउन का पालन करने को तहसीलदार तत्पर। सायकिल से भ्रमण करते हुए तहसीलदार कैण्टेनमेंट जोन बरदहिया बाजार पहुँचे। लोगों को घरों से बाहर न निकलने और अतिआवश्य होने पर ही घर से निकलने व मास्क का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्हीनें कहा कि लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करके ही कोरोना को हराया जा सकता है। इसमें जन सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button