लाल किले में घुसे किसान: फहराया साहिब और किसान संगठन का झंडा
नई दिल्ली। आजादी के बाद लालकिला से अभी तक आजाद भारत के प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वंज फहराते देखा जाता रहा है। लेकिन आज गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री को चुनने वाले किसान आंदोलन के कुछ आंदोलनकारी किसान लालकिले के प्राचीर तक पहुंच गए और लालकिले के प्राचीर पर साहिब के निशान और एक किसान संगठन का झंडा फहरा दिया। हालंकि बाद में पुलिस ने उस झंडे को उतार लिया।
किसानों द्वारा पहले ही ऐलान शांतिपूर्ण किसान मार्च का ऐलान किया था। लेकिन यह ट्रैक्टर मार्च कुछ जगहों पर हिंसक हो गया। छिटपुट लाठीचार्ज और आंसू गैस की छोडे जाने की खबर मिली है जिसमें कुछ किसान सहित पत्रकार और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

आपको बताते चले कि दिल्ली के जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चैक, नरेला रोड पर यातायात पूरी तरह बांधित हो गया है। इन रास्तों से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रदर्शनकारी किसान भारी संख्या में लाल किले में अंदर प्रवेश कर चुके हैं।सैकड़ों किसान प्राचीर तक पहुंच गए और यहां ठीक उस जगह पर निशान साहिब और किसान संगठनों के झंडे लगा दिए हैं जहां पर हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। किसानों द्वारा पुलिस द्वारा निर्धारित रूट पर जाकर दूसरे रूट पर ट्रैक्टर परेड में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो सहित दिल्ली कई मेट्रो स्टेशनों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।