लड़की को अजगर का निवाला बनने से ग्रामीणों ने बचाया
उत्तर प्रदेश के (मिहींपुरवा / बहराइच) तहसील मिहींपुरवा के ग्राम सभा सोंगवा में एक भारी भरकम अज़गर ने लड़की पर अचानक हमला कर अपने आगोश में ले लेने का समुचित प्रयास किया है।
प्राप्त सूचना के अनुशार ग्राम सभा सोंगवा की १४ वर्षीय आंचल कुमारी पुत्री फेकू लाल आज सुबह लकड़ी बीनने के लिए जंगल की तरफ गई हुई थी तभी अचानक एक बड़ा सा अज़गर जो पहले से घात लगाकर बैठा था, ने आँचल को अपने लपेटे में ले लिया जिससे आँचल जोर जोर से चिल्लाने लगी , चीख पुकार सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अज़गर के फंदे में फसी हुई लड़की को किसी तरह काफी प्रयासों के बाद छुड़ाया तब तक अज़गर ने कई जगह से लड़की को जख्मी कर दिया था, लड़की को छुड़ाने के उपरांत ग्राम प्रधान माया देवी ने अपनी निजी वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहींपुरवा लेकर पहुंची जहाँ डाक्टरों द्वारा उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।