रैलियों में कम भीड़ से बौखलाए अमित शाह रच रहे हैं साजिश: बनर्जी
मेजिया/छतना (पश्चिम बंगाल)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को साजिशन परेशान करने का आरोप लगाया और शक जाहिर की कि चुनाव आयोग के इशारे पर यह सब हो रहा है।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि शाह की रैलियों में कम भीड़ से वह हताश हो गये हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा के मेजिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है।
नंदीग्राम में कथिततौर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने से कोई भी जख्म नहीं रोक पाएगा।
बता दें कि नंदीग्राम में कभी कभी ममता की सिपहसालार रहे और अब भाजपा के नेता सुभेंदु अधिकारी से चुनाव लड रहे हैं।
ममता बनर्जी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों से भीड़ गायब है।
वह देश चलाने के बजाय कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की तिकडम रच रहे हैं।
बनर्जी ने आरोप लगाया कि क्या वे मेरी हत्या करना चाहते हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। यदि वे ऐसा सोचते हैं, तो वे गलत हैं।
चुनाव आयोग से शाह की ‘हरकतों’ का संज्ञान लेने की अपील करते हुए बनर्जी ने आश्चर्य से कहा कि क्या आयोग भगवा पार्टी का राजनीतिक औजार बनकर रह गया है।
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया।