रुबीना दिलैक बनी बिग बॉस 14 की बिजेता, राहुल वैदृय रहे दूसरे नंबर पर….

मनोरंजन

मंंबई। रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी जीत कर विजेता बन गई हैं। राहुल वैद्य दूसरे नंबर रहे।

इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ कर चली गई थी। जिससे प्राइस मनी घटकर 36 लाख रह गई थी।

इसके बाद टाप 4 से अली गोनी शो भी एविक्टेड हो जाते हैं। इस तरह टॉप थ्री में अब रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य रह जाते हैं। इस तरह 21 फरवरी की देर रात बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान ने 14वें सीजन के विजेता का नाम ऐलान किया।

जैसे ही सलमान खान ने बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक को घोषित किया, सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की तारीफ करने लगे।

राहुल वैदृय के फैन्स थोड़ा मायूस भी दिखे लेकिन उन्होंने भी रुबीना दिलैक की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।

रूबीना दिलैक को बधाई देने वाले उनके फैन्स तो हैं, बिग बॉस में आए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और विकास गुप्ता मुख्य तौर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।


सिद्धार्थ शुक्ला ने ने रुबीना दिलैक को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि जीत के लिए बधाई रुबीना, आपने शो में बहुत अच्छा प्रदर्शन किय।

वहीं विकास गुप्ता ने ट्वीट किया है कि सीजन 14 को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बिग बॉस की टीम को शुभकामनाएं।

आखिरकार 20 हफ्तों के बाद हमारे पास इस सीजन का विजेता मिल गया। शुभकामनाएं रुबीना दिलैक।

हालंकि हिना खान ने बहुत पहले शो में जाहिर किया था कि रूबीना दिलैक इस सीजन की विजेता बन सकती हैं जो उनका बधाई तो बनता ही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments