राष्ट्रवादी विकास पार्टी और स्वाभिमान पार्टी यूपी चुनाव के लिए हुई एकजुट और बनाया राष्ट्रवादी मोर्चा

नई दिल्ली। एकता में ताकत है और जब दो कर्मठ व्यक्ति मिल जाए तो उन्हें कोई हरा नहीं सकता यह कहना है यूपी में उभरती हुई राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनूप के. श्रीवास्तव का जिन्होंने कहा कि केंद्र में सशक्त विपक्ष न होने के कारण सरकार अपनी मनमानी करने लगी है इसलिए राष्ट्रवादी विकास पार्टी और स्वाभिमान पार्टी ने मिलकर एक नयी शक्ति और एक विकल्प लाने की तैयारी कर दी है। जिस तरह देश इस समय भ्रमित हो रहा है उसे एक दिशा में ले जाना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि हम सर्वधर्म और जातियों को एक साथ लेकर चलना चाहते है, देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति व बढ़ती हुई बेरोज़गारी और शिक्षा के क्षेत्र में काम होना चाहिए , लेकिन हो क्या रहा है धर्म और जातिवाद कर आपसी भाईचारे, प्रेम और देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करके सम्पूर्ण भारत का माहौल ख़राब हो रहा है इन राजनैतिक संगठनों के खिलाफ हम अपनी आवाज़ बुलंद करते है।

इस अवसर पर ए. सी. भटनागर, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी विकास पार्टी, ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रवादी विकास पार्टी, वीरेंद्र पांडे, संस्थापक अध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी, रजनीश झा महासचिव नेशनल यूथ पार्टी, किरन श्रीवास्तव, अध्यक्ष महिला मोर्चा, पूर्व अध्यक्ष वित्त आयोग छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक/मंत्री, ब्रिगेडियर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष यूपी, स्वामी डॉ. अभिजीत 1008 महामंडलेश्वर, संयोजक यूपी, डॉ. प्रेम प्रकाश, आईआरटीएस (सेवानिवृत्त) संयोजक यूपी और सतीश त्रिपाठी, जनरल सेक्रेटरी, स्वाभिमान पार्टी और नरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे।

ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रवादी विकास पार्टी की सरकार बनते ही किसानों द्वारा पूर्व में कृषि कार्य हेतु लिए गए सभी कर्ज को माफ कर दिया जायेगा। गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सभी बन्द पड़ी चीनी मिलों को पुनः सरकारी देख-रेख में चालू किया जाएगा जिससे लोगो को रोज़गार मिलेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई योजनाए बनाई है जैसे कक्षा एक से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, हॉस्टल, ड्रेस, शिक्षा सामग्री और पौष्टिक भोजन रोज़गार शिक्षा देने का भी हमारा प्रयास रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारी पार्टी भूतपूर्व सैनिकों के बारे में विशेष ध्यान देगी और शहीद जवानों के परिवार को वित्तीय मदद व रोज़गार मुहैया करवाएगी।

पार्टी के अध्यक्ष ए. सी. भटनागर ने कहा कि हम शहरों के साथ साथ गांवों का विकास करना कहते है जिसके हम 400 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, 24 घंटे बिजली, पक्की सड़कें, गांव में अस्पताल व सभी नागरिकों को रु. 10 लाख तक मुफ्त इलाज गैर सरकारी अस्पतालों में भी, महिलाओं की सुरक्षा, रु 25000 का फिक्स डिपॉजिट कन्या के जन्म पर, बालिकाओं को शादी के समय “राष्ट्रवादी कन्यादान योजना” अंतर्गत रु. 1,00,000 अनुदान राशि, छात्रों महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा, महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50% अनुदान राशि।

वीरेंद्र पांडे ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य आपसी भाईचारा, देश के नौजवानों को रोज़गार, हर गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य तथा हर व्यापारी जो टैक्स के बोझ तले दबकर व क़र्ज़ में डूबकर व्यापार बंद कर रहे है उनके लिए सरल टैक्स प्रणाली लाना हमारा परम कर्तव्य है क्योंकि उद्योग ही नहीं बचेंगे तो देश का क्या होगा, देश मज़दूरों और किसानों की बढ़ती बदहाली और आत्महत्या तक कर लेना घोर चिंता का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button