राशन वितरण में अनियमितता को लेकर भडके ग्रामीण
बुगरासी/बुलंदशहर:- जलालपुर गांव में डीलर पर राशन वितरण में घपलेबाजी का आरोप लगा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पूर्तिनिरिक्षक का घेराव कर खरी-खोटी सुनाईं। बार-2 शिकायत से क्षुब्ध पूर्ति निरीक्षक ने गांव के दोनों राशन वितरकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की। तहसील स्याना क्षेत्र के गांव जलालपुर में महिला स्वयं सहायता समूह की निगरानी में राशन वितरण का जिम्मा है।
प्रेमवती नाम से राशन कोटे में वितरक की मनमानी से त्रस्त उपभोक्ताओं की शिकायत पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक को खरी खोटी सुन्नी पड़ीं। महेन्द्र सिंह, गेंदा सिंह, प्रेमपाल, नरेश, सतवीर, नौबत, बीरपाल, राकेश आदि अनेक ग्रामीणों ने बताया कि डीलर प्रति यूनिट पर एक किलो कम राशन देता है। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई माह से कनेक्टिविटी न आने का बहाना बना फिंगर प्रिंट लगवा कर राशन सामग्री ही नही दी जाती है। आरोप है कि कई बार उक्त शिकायतों के बावजूद विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
ग्रामीण राशन स्टॉक चेक करने की मांग कर रहे थे जबकि अधिकारी गोदाम से काफी दूर शिकायत नोट कर रहे थे। करीब तीन घंटे के हंगामे और विरोध के बाद डीलर के गोदाम का पहुंचने से पूर्व ताला टूटा मिला। दुकान का मिलान करते समय करीब 10 किलो गेंहू, और 5 किलो चावल मौके पर मिला। पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश मौके से सभी साक्ष्य जुटाकर चले गये। बताते चलें कि इससे पूर्व अन्य वितरक जयपाल के खिलाफ भी ग्रामीणों ने खूब शिकायतें की थीं।