राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिया मैं बैठक आयोजित हुई : चंद्रभान
चौधरीधौलपुर (युसूफ खान)
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी के अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिया में बैठक आयोजित हुए।जिला महामंत्री मनोज पोसवाल ने बताया कि 2007-08-09में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षको व प्रबोधकों की वेतनविसंगतियों को दूर करने की माँग करते हुए 2007-08-09में नियुक्ति शिक्षक, प्रबोधकों (तृतीय श्रेणी)के बारे में बताया कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन के द्वारा9300-34800)पे-बैंड व3600पे ग्रेड2करने पर प्रारभिक मूल वेतन12900किया गया।
वेतन सरंचना का लाभ वर्ष2012में लगे शिक्षको को दे दिया गया किन्तु पुराने शिक्षको के बदलाव ना कर केवल पे-ग्रेड2800को ही3600में बदला गया जिससे मूल वेतन11170बना जबकि2012से नियुक्त शिक्षको को12900बना।ये विसंगति लगभग75000शिक्षको, प्रबोधकों के5 से6 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है।जिससे जूनियर को अधिक वेतन मिलने से कर्मचारी हतोत्साहित होंगे व उनकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी।
संघ के ब्लॉक् अध्यक्ष लवकुश ने बताया कि माँग करते हुए कहा कि वेतन सरंचना का अंतर समाप्त कर राशि को जी पी एफ में जमा कराया जाए जो कि कार्मिक एव सरकार के दोनो के लिए हितकर है।सरकार को नगद भुगतान का भी भार नही पड़ेगा।बताया किकोर्च माह का स्थगत वेतन कर्मचारियों को राज्य सरकार तुरन्त भुगतान करे।व आगामी नववर्ष2020में डी ए की किश्त जारी करे व बकाया डी ए किश्त की घोषणा करे इस अवसर पर सोनू जैन, मंगला राम, अक्षय कुमार, खेमराज,अनिल कुमार, मुकेश गोदलिया, देवेंद्र सिंह, आकाश, मुकेश, उपस्थित थे।