युवा कांग्रेस ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि, मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी
अलीगढ़(ब्यूरो):- मोदी सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उप्र के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के आव्हान पर ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में युवाओं ने अलीगढ़ के घंटाघर पर 6 बजे 6 मिनट के लिए कैंडल जलाकर शहीद किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की । युवाओं ने शहीद हुए किसानो को लोकतंत्र सैनानी करार दिया ।
घंटाघर पर बारिश के बावजूद युवा कांग्रेसियों ने कैंडल जलाए और किसानो को याद किया ।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि किसान अपने अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई के लिए दिल्ली की दहलीज पर बैठे हैं लेकिन मोदी सरकार का दिल नहीं पसीजा । उन्होंने कहा कि दर्जनों किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं जिसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि देश का युवा किसानों के साथ है, किसानो के ऐतिहासिक योगदान को युगों युगों तक याद किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को यह समझना होगा कि किसान के बिना देश की कल्पना करना बेकार है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है । भाजपा ने किसानों से धोखा किया है । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रंजन राना, कुंवर हसरत भाटी, सौरभ राणा, मो नासिर, सुरेंद्र उपाध्याय, हैदर अली, आदिल, शाहवेज, किरनपाल सिंह, सूरज कुमार, अरबाज, निशांत आदि मौजूद रहे ।