मोबिल सुपर मोटोTM रेंज के टू—व्हीलर इंजन आयल्स को अपग्रेड किया
एक्सॉनमोबिल ने अपनी सिंथेटिक इंजन ऑयल रेंज का विस्तार किया
नई दिल्ली, इंडिया, 29 अक्टूबर, 2021 – एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज इंजन ऑयल्स की अपनी अपग्रेडेड मोबिल सुपर मोटोTM रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की। इससे लोगों के लिए अपने टू व्हीलर्स का बेहतरीन स्थिति में रखरखाव आसान हो जाएगा। यह लॉन्च ऐसे समय में की गई है, जब लोग कोविड-19 महामारी के प्रभावों का लगातार अनुभव कर रहे हैं। इससे मूल्य और सहूलियत की जरूरत बढ़ गई है।
एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ दीपांकर बनर्जी ने लॉन्च पर कहा, “भारत का टु व्हीलर सेगमेंट दुनिया में सबसे बड़ा है। महामारी के दौरान लोग अपने व्यक्तिगत वाहनों से ही आने-जाने को प्राथमिकता देने लगे थे, तो यह सेगमेंट और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टु व्हीलर कहीं भी आने-जाने का किफायती साधन उपलब्ध कराते हैं। हमारे नए मोबिल सुपर मोटो रेंज को सिंथेटिक टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इससे इंजन की लाइफ लंबी होती है और यह इंजन को खराब होने से बचाता है। इससे लोगों को अपने टु व्हीलर्स को बेहतर स्थिति में रखना आसान होता है और उनके वाहनों की कीमत भी बढ़ जाती है।“
मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के नए मोबिल सुपर मोटोTM रेंज के इंजन ऑयल को एपीआई एसएन में अपग्रेड किया गया है। ये टू व्हीलर्स के लिए सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड है। इन इंजन ऑयल के निर्माण में मोबिल का 150 ज्यादा वर्षों का लुब्रिकेशन अनुभव शामिल है। 2008* से सिंथेटिक इंजन ऑयल में मोबिल को पूरी दुनिया में लीडर के रूप में पहचान मिली है। यह सभी प्रॉडक्ट्स नए बीएसVI इंजन के अनुकूल है।
मोबिल सुपर मोटोTM रेंज मोबिल बाइक केयर वर्कशॉप्स, मोबिल रिटेल स्टोर्स और अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और गैरेज वर्क्स जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
मोबिल लुब्रिकेंट्स और मैकेनिक्स प्रमाणित मोबिल लुब्रिकेंट टेक्नोलॉजी से लाखों वाहनों को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के काबिल बना रहे हैं। ये मोबिल ऑयल भारत में वाहनों की जरूरत की कसौटी पर खरे उतरते हैं।