मेडिकल स्टाफ दे रहा है सहरानीय सेवाएं: बोहरा

संवाददाता (बाड़मेर) कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सिटी डिस्पेंसरी जूना केराडू मार्ग में नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है । जहां मेडिकल स्टाफ की देखरेख में प्रतिदिन आमजन को टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें रविवार को भी सिटी डिस्पेंसरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के कोविशिल्ड के टीके लगाएं गए ।

बूथ लेवल अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने आमजन से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव सुरक्षा का फिलहाल सावधानी के अलावा एकमात्र उपाय व साधन टीकाकरण ही है । ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही नही करते हुए टीकाकरण करवाना है । वही अमन ने कहा कि कोरोना के इस विपरीत दौर में मेडिकल स्टाफ बहुत ही सहरानीय सेवाएं दे रहा है ।

सिटी डिस्पेंसरी जूना केराडू मार्ग में टीकाकरण के दौरान मेडिकल स्टाफ सीएचए मोहम्मद बिलाल, सीएचए अशोक कुमार पूनड व सीएचए राजेन्द्र प्रसाद जैलिया सहित बीएलओ मुकेश बोहरा अमन, जितेन्द्र त्रिवेदी व अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button