मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 80 जोड़ें बंधे दांपत्य सूत्र में

राज्य

बुलंदशहर(ब्यूरो):- जनपद में बुधवार को एक साथ 80 नवदम्पति को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शगुन किट भेंट की गयी। अवसर था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का। शगुन किट देने का मकसद नवदम्पति को परिवार नियोजन की जानकारी देना है। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की साधन होते हैं।

नुमाइश मैदान स्थित आरएन निकुंज हॉल में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के 16 ब्लाक के 80 जोड़ों की रीति रिवाज के तहत शादी सम्पन्न हुई। एक ही पंडाल में 70 हिन्दू बेटियों ने लिए सात फेरे लिये, तो वहीं 10 मुस्लिम बेटियों को निकाह पढ़ाया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री अनिल शर्मा, भाजपा सदर विधायक ऊषा सिरोही, सांसद भोला सिंह  ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया, वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नवदम्पति को परिवार नियोजन के लिए शगुन किट भेंट की गयी। डिबाई विधायक डा. अनिता सिंह, सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नव दम्पति को शगुन किट भेंट करते हुए उन्हें परिवार नियोजन का महत्व बताया। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया सामूहिक विवाह समारोह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शगुन किट देने का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। नए जोड़ों के लिए इस किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होते हैं।

इससे नवविवाहित जोड़े परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को जान सकेंगे एवं सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नव दम्पति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पहला बच्चा शादी के दो साल बाद और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का सुरक्षित अंतर रखना जरूरी है। यही खुशहाल परिवार की कुंजी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments