ममता बनर्जी के परिवार पर संकट, आज अभिषेक की साली से पूछताछ करेगी सीबीआई
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोयला चोरी के मामले में सीएम ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई अपना शिकंजा कसती जा रही है।
सीएम ममता के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा के अलावा उनकी साली मेनका गंभीर को भी सीबीआई ने नोटिस जारी किया है।
मेनका को कोयला मामले में सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जहां सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।
इस घटनाक्रम ने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक में भूचाल ला दिया है। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।
सीबीआई की एक टीम ममता बनर्जी के परिवार को नोटिस जारी करने पर अभिषेक ने ट्वीट कर कहा है कि आज दोपहर 2 बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया है।
उन्होंने कहा है कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है। अगर उन्हें लगता है कि इन हथकंडों का इस्तेमाल कर हमें डरा-धमका लेंगे तो वे गलत हैं।
हम वे लोग नहीं हैं जो झुक जाएं। सीबीआई की एक टीम रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पहुंची और उनकी पत्नी को एक नोटिस दिया था।
इस घटना ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा को और चढा दिया है।
खबर है कि अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को पश्चिम बंगाल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) से कोयला चोरी के मामले में जांच अधिकारी सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार की ओर से जारी नोटिस थमाया।
इसमें अनूप मांझी को कथित तौर पर मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
नोटिस में कहा गया है कि वह रविवार को हरीश मुखर्जी रोड स्थित अपने पते पर ‘‘मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के लिए’’ उपस्थित रहें।