मनोज बाजपेयी करेंगे स्किन-केयर साबुन ‘टेटमोसॉल’ के लिए विज्ञापन

नई दिल्ली। पीरामल फार्मा लिमिटेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट डिविजन ने दो बार के राष्ट्रीय पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत मनोज बाजपेयी के साथ अपने ब्रांड, टेटमोसॉल के लिए गठबंधन किया है। पीरामल का टेटमोसॉल, त्‍वचा की देखभाल के लिए एक औषधीय साबुन है। इसका उपयोग खुजली और त्‍वचा की अन्‍य समस्‍याओं के उपचार एवं उनसे बचाव के लिए किया जाता है।

टेटमोसॉल को 20 वर्ष से भी अधिक समय पहले विशेषज्ञों के परामर्श से विकसित किया गया और अभी, यह अपनी श्रेणी में डॉक्‍टर्स द्वारा परामर्श दिया जाने वाला नं.1 ब्रांड है। यह पूरे परिवार के लिए एक विशिष्‍ट उत्‍पाद है जो जीवनशैली को स्‍वस्‍थ रखने और त्‍वचा से संक्रमणों को दूर रखने में प्रभावी है। इस अवसर पर पीरामल फार्मा लिमिटेड के निदेशक नंदिनी पीरामल ने कहाकि हमें टेटमोसॉल के लिए मनोज बाजपेयी के साथ जुड़ने की खुशी है और हमें विश्‍वास है कि यह एक फायदेमंद संबंध होगा।

पीरामल का टेटमोसॉल देश भर में बेहद पसंद किया जाने वाला ब्रांड है और अपने ब्रांड के वायदे ‘सबका स्किन स्‍पेशलिस्‍ट’ पर खरा उतरता है। मनोज बाजपेयी ने अपने प्रामाणिक एवं यथार्थवादी अभिनय कौशल के लिए भारत के एक प्रमुख अभिनेता के रूप में स्‍वयं को स्‍थापित किया है। यह उन्‍हें हमारे दो दशक पुराने विश्‍वसनीय ब्रांड टेटमोसॉल के लिए बेहद उपयुक्‍त बनाता है।

इस गठबंधन के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी बताया कि बाजार में अनेक साबुन उपलब्‍ध हैं, लेकिन ऐसे चंद साबुन ही हैं जो अपने वादे पर खरा उतरते हैं। टेटमोसॉल ऐसा ही एक साबुन है जिसका नियमित रूप से उपयोग करने पर इसका विशिष्ट फॉर्म्‍यूला त्‍वचा के संक्रमण को दूर रखता है।

Related Articles

Back to top button