मच्छरों से बचाने के लिये धुंआ करने के लिये जलाई गई आग से एक किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा
मऊ (संवाददाता)। घोसी तहसील क्षेत्र के जिगिना गांव में पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिये धुंआ करने के लिये जलाई गई आग से एक किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि घोसी तहसील क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी बिहारी पुत्र फूलचंद ने शुक्रवार की रात्रि अपने छप्पर के मकान में बंधी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिये धुंआ के लिये आग जलाई थी।
शुक्रवार/ शनिवार की दरम्यानी रात लगभग दो बजे उक्त आग से छप्पर को पकड़ लिया और आग की लपटों ने पूरे छप्पर को अपनी ज़द में ले लिया। परिजनों के जगने व शोर मचाने पर गांववासियों ने किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन आग बुझते बुझते बिहारी की छः बकरियों व घर गृहस्थी के सामान सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गए। शनिवार को लेखपाल व पशु चिकित्साधिकारी ने घटना स्थल पर जाकर इस आगलगी का जायज़ा लिया।