मऊ-आनंद विहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी

नई दिल्ली। मऊ से आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह ट्रेन हफ्ते में दो बार चलेगी।

इस अवसर पर रेलमंत्री ने बताया कि पूर्वांचल के सम्पूर्ण विकास और यात्रियों व उद्योगों की सुविधा के लिए मऊ से आनंद विहार, दिल्ली के लिए हफ्ते में दो बार चलने वाली इस विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। श्री गोयल ने बताया कि भारतीय रेल विकास, विश्वास और विस्तार का माध्यम है।

इस ट्रेन के चलने से मऊ की अर्थव्यवस्था को गति ​ मिलेगी और पूर्वांचल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इस विशेष सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मऊ-आनंदविहार-मऊ रेलगाड़ी में आधुनिक श्रेणी के 21 एलएचबी कोच लगाए गए हैं। यह मऊ जंक्शन से 5.10 बजे चलकर औड़िहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए सुबह सात बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

यह ट्रेन मऊ जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार तथा आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार, शनिवार को चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर बताया कि इससे मऊ के हैंडलूम उद्योग को एक नया बाजार मिलेगा।आर्थिक गतिविधियों को तेजी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। पूर्वांचल के लोगों क इस ट्रेन को चलाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे, आज उनकी ये मांग पूरी हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश को 10 गुना अधिक रेल बजट की सौगात मिली है जबकि पूर्ववर्ती सरकारें हमेशा से इसकी अनदेखी करती रही हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 2014 से 2019 के बीच इसे 5 गुना बढ़ाकर 5278 करोड़ कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button