भोपाल मध्यप्रदेश में होगी महासभा की मुख्य प्रदेश बैठक
संवाददाता (भोपाल) 31 जनवरी 2021 कों महासभा की प्रादेसिक बैठक भोपाल मध्यप्रदेश में होगी। जिसमें प्रदेश कार्यकरणी के पदाधिकारी हीं उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन की कार्यप्रणाली, आगामी लक्ष्य एवं कार्य योजना, संगठन का विस्तार, कार्यकर्ता निर्माण, एवं दायित्व निर्वहन और कार्य पधत्ती की एक कार्यशाला आयोजित होगी जिसके माध्यम से समाज सेवा से जुड़े लोगों कों कार्य करने में सहजता होगी बैठक की तयारी में प्रदेश अध्यक्ष अशोक राव राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन मिथलेश, माधोसिंह राणा, महासचिव देवीसिंह, मीडिया प्रभारी राजकुमार राणा इत्यादि इस बैठक की पूर्ण तैयारी कर रहें हैं।