भोजपुरी फ़िल्म मांगलिक विवाह का फर्स्ट लुक रिलीज,टीज़र भी बहुत जल्द
कुमार युडी (मुम्बई) भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम नवोदित जोड़ी आयुष द्विवेदी और सेजल द्विवेदी एक नई फ़िल्म मांगलिक विवाह लेकर आ रहें हैं।जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया हैं।जबकि,फ़िल्म का टीजर कल क्रिसमस डे के खास मौके पर शाम साढ़े सात बजें रिलीज की जायेगी।इस फ़िल्म में आयुष और सेजल के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत की अनुभवी अभिनेत्री निशा सिंह और अनूप अरोड़ा भी हैं।जिसमें आयुष के किरदार के साथ निशा सिंह और अनूप अरोड़ा का किरदार भी बेहद अलग व खास हैं।जैसा कि फ़िल्म के पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यह एक हॉरर फ़िल्म होगी।लेकिन,फ़िल्म में दर्शकों को हॉरर के साथ कॉमेडी,रोमांस और एक्शन भी देखने को मिलेगी।पर कह सकते हैं कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक और कुछ हट कर बनाई गयी फ़िल्म हैं।जिसमें मनोरंजन का तड़का भरपूर हैं।फ़िल्म को लेकर आयुष ने कहा कि यह एक हॉरर कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म हैं।लेकिन,किरदार आपको अलग और मनोरंजक अभिनय देखने को मिलेगा।टीम में काफी अनुभवी कलाकारों को भी शामिल किया गया हैं।जिनके साथ जुड़ कर एक अलग ही प्रकार का अनुभव रहा हैं।फ़िल्म में आयुष द्विवेदी,निशा सिंह,सेजल द्विवेदी,अनूप अरोड़ा,ऋतिक दुबे, समीर अंसारी, मोनू वर्मा, जयंत जलद, सीमा चन्द्रा, डॉ. रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार,माला शाह आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।जबकि,फ़िल्म का निर्माण ऑक्सीमिन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया हैं।फ़िल्म के निर्माता आनंद शुक्ला का कहना हैं कि इस बैनर से यह पहली फ़िल्म हैं।पर आगे कई फिल्मों का निर्माण किया जायेगा।जो एक से बढ़कर एक होगी और जो भोजपुरी में एक अलग अंदाज में निर्मित होगी।यह फ़िल्म बेहद ही शानदार अंदाज में फिल्माया गया हैं।जो भोजपुरी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर तैयार की गयी हैं।गानें से लेकर हर दृश्य को बेहद ही मनोरंजक बनाया गया हैं। फ़िल्म के निर्देशक एस एस सन्देश उपाध्याय,संगीतकार मधुकर आनंद और शुभम राज,डीओपी संजीव संगम व आकाश गुप्ता,एसोसिएट डायरेक्टर सुधांशु पांडेय,पोस्ट प्रोडक्शन टीम अयांशी मोशन पिक्चर व रेखा आर्ट प्रोडक्शन और प्रचारक कुमार युडी है।