भूमिका विहार द्वारा बेटियों के अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों पर I exist फिल्म का विमोचन

बेटियों के अधिकार और संरक्षण के लिए कार्यरत सामाजिक संगठम भूमिका विहार द्वारा 20 मार्च 2021 को होटल पनाश, पटना मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम- [“Womanish 2021- Being woman is a Proud- क्यूंकी रंग और रूप मेरी पहचान नहीं”] का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन माननीय उप मुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद जी, डॉ0 आलोक रंजन झा, माननीय मंत्री, कला संस्कृति विभाग, बिहार सरकार; मिथलेश मिश्रा, जेल IG सह महानिदेशक- अभियोजन, बिहार सरकार, बिहार; नफीसा बिंटे शफीक, सीएफओ, यूनीसेफ की बिहार हेड, श्रीमति निशा झा, सलाहकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, [ भारत सरकार] CARA, एवं पूर्व अध्यक्ष, एस. सी. पी. सी. आर, बिहार; प्रो. वी. मुकुंदा दास, निर्देशक, सी.आई.एम.पी पटना; डॉ रत्ना अमृत, एनएसएस, कोर्डिनेटर, पटलिपुत्र यूनिवरसिटि; श्री रवि चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, एसबीआई; श्री सौरभ कुनाल, अधिवक्ता, सूप्रीम कोर्ट न्यू दिल्ली; एवं अन्य गणमान अतिथियों द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम मे मुख्य रूप से “ आई एसिस्ट” नामक डॉक्युमेंट्री फिल्म का विमोचन किया गया जो मुख्यतः लोगो की दोहरी मानसिकता पर एक जवाब है की लड़कियों की उनके रंग- रूप, कद और काठी के आधार पर ही नहीं देखा जा सकता। फिल्म का निर्देशन तृषा सिंह, जो बिहार की बेटी है, उनके द्वारा किया गया है।
शिल्पी सिंह, निर्देशक, भूमिका विहार – ने बताया की “ I Exist” फिल्म के माध्यम लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है की अगर कोई लड़की झूठी या जबरन विवाह के मकड़जाल शादी के जाल मे फंस जाती है तो उन्हे भी अपने जीवन को सम्मान के साथ दुबारा आरंभ करने का अधिकार है। इस फिल्म मे भूमिका विहार के दुर्गा जत्था की बेटियों ने पहली बार अभिनय किया है। वंचित समाज की ये बेटियाँ पुरुषवादी सोच और परंपरा को तोड़ अपने अस्तित्व के निर्माण हेतु अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button