भीख मांग कर रेहड़ी-पटरी वालों ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे रेहडी—पटरी वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आज में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया। लॉकडाउन में दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों के बंद होने के कारण आर्थिक रेहड़ी-पटरी वाले भुखमरी के कगार पर हैं।
प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल सरकार से मांग कर रहे हैं कि दिल्ली के अनलॉक होने के बाद भी साप्ताहिक बाजार भी लगाने की अनुमति दिया जाये।ताकि आजीविका चला सकें। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेताया कि यदि दिल्ली सरकार साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं देगी, तो हजारों लोग सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
दिल्ली में 16 अप्रैल 2021 से साप्ताहिक बाजार बंद है। रेहडी पटरी वालें के सामने समस्याएं मूंह बाये खडी है। बच्चों के स्कूल और ट्यूशन की फीस, मकानों का किराया, कर्ज, बुजुर्ग मां-बाप की दवाई का खर्च, भुखमरी आदि की समस्याएं सामने हैं।