भाकपा ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद के कई जिलों में किसान आंदोलन में सभी शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। दिल्ली और देश भर में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुआ किसानों को श्रध्दांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमे उतरी पूर्वी दिल्ली जिला के सीमापुरी कॉम राम प्रसाद अतरी,सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद सदस्य व जिला कार्यकारिणी सदस्य कॉम पुत्तू लाल आदि से श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित किया।

इसी तरह उतरी पूर्वी दिल्ली जिला में गामरी ब्रांच की ओर से किया। जिले के सह सचिव राज कुमार आदि ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित किया। राज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तो आज भी नहीं मिल पा रहा, आगे कहाकि अगर ये नये कृषि कानून लागु हो गये तो मिलने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा किसानों पर बिन मांगे थोपे गये रौलट एक्ट को सरकार फौरन वापस ले। इन कानूनों की वापसी तक लड़ाई जारी रहेगी। दो मिनट मौन रख कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की।


पूर्वी दिल्ली जिला के जिला कार्यालय भूपेश भवन में जिला सचिव केहर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उतरी दिल्ली जिला के आजादपुर में उतरी दिल्ली के सह सचिव कॉम संजीव कुमार राणा ने वामपंथी पार्टियों के जन संगठनों के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया ।

साउथ दिल्ली जिले के गोविन्दपुरी में दिल्ली राज्य कमिटी एटक व् अन्य ट्रेड यूनियन और जन संगठनो के द्वारा कैंडिल मार्च किया गया जिसे दिल्ली राज्य कमिटी एटक नेता व् जनरल मजदूर ट्रेड यूनियन के महासचिव कॉम महेंद्र पाल सिंह व् अन्य नेतागण ने संबोधित किया ।


इसी तरह दिल्ली के मंगोलपुरी में एटक, दिल्ली राज्य कमेटी ने एक सभा करके किसान आंदोलन में अब तक किसानों के शहीद होने पर श्रधांजलि अर्पित की तथा एटक दिल्ली नेता मुकेश कश्यप संबोधित किया ।दिल्ली के सिन्धु बोर्डर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा मोदी सरकार के निर्देश पर किसानों पर लाठीचार्ज, आँसू गैस तथा बाटर क़ेनन के प्रयोग से की गई दमनात्कम कार्यवाही की घोर निंदा की। एटक दिल्ली राज्य कमेटी के नेता व् सीपीआई वेस्ट जिला के सह सचिव कॉम राजेश कश्यप ने 2 मिनट मौन धारण करके शहीदों को श्रधांजलि दी तथा मोदी सरकार से माँग की कि तत्काल तीनों बिलों को सरकार वापस ले। श्रधांजलि सभा में राममूर्ति, असलम, दीपा, जोगिनी आदि मौजूद थे।


इसी तरह ओखला जाकिर नगर सीपीआई ब्रांच और एआईवायएफ के वाइस प्रेसिडेंट समीर नौशाद ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।


दिल्ली राज्य परिषद के साथियों ने आज सिंधु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में भाग लिया और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर. थिरूमलाई रमन ने मंच पर से किसान के संयुक्त किसान विरोधी आंदोलन को मंच से संबोधित किया और मोदी सरकार को आगाह किया कि हर हाल में कृषि काले कानून को हर हाल में वापस लेना होगा। दिल्ली ए आई वाय एफ के दिल्ली राज्य के शशि कुमार, सचिव व आकाश आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button