भव्य उत्तराखण्ड महोत्सव का सीएम योगी जी ने किया उद्घाटन

लखनऊ। पर्वतीय परिधानों एवं आभूषणों से सुसज्जित महिलाओं के झोड़े के दल, अपनी परम्परागत वेषभूषा में ढाल, तलवार, मशकबीन, तुर्री, रणसिंह आदि लिये छोलिया दल तथा अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा उत्तराखण्ड महोत्सव के प्रथम दिन उद्घाटन के अवसर पर गोमा तट पर शाम को सुरमयी सुरों से सराबोर कर दिया।

अपनी पारम्परिक वेशभूषा एवं परम्परागत एवं आभूषण से सजी महिला झोड़ों के लखनऊ के कल्याणपुर-एक-मंजू पाण्डेय, कल्याणपुर-दो राधा बोरा, कल्याणपुर-तीन-हेमा बिष्ट, कुर्माचल नगर से रेनू काण्डपाल, वसुन्दरापुरम कंचन नगर-सुशीला नेगी, विकास नगर एक-जानकी बोरा, विकास नगर दो-त्रिलोचनी रावत, पर्वतीय रामलीला समिति तेलीबाग-राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पंत नगर-हेमा डोलिया एवं श्रीमती सुधा चन्दौला, खरगापुर गोमतीनगर- ऊषा रावत, तेलीबाग-दीपा ऐरी के नेतृत्व में 11 ग्रुपों की लगभग 250 महिलाओं ने झोड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 250 महिलाओ ने एक साथ भी झोड़े की प्रस्तुति देकर गोमती तट पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सुन्दर बने मंच के सामने प्रांगण तथा सीढ़ियों में उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों-अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, हेमा बिष्ट, पूनम कनवाल, सुनीता रावत, सुनीता कनवाल, शोभा रावत, कमला मेहरा, शशि जोशी, सीता नेगी, ललिता बिष्ट, भारती बिष्ट चित्रा आदि के द्वारा रंगोली एवं पहाड़ की लोक विधा-ऐपण बनाये गये है।

उत्तराखण्ड महोत्सव का उद्घाटन मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा विधिपूर्वक दीप प्रज्जवलित कर दिया, दर्शक दीर्धा में हजारों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में अशोक रावत सांसद मिश्रिख, आशुतोष टण्डन मा0 कैबिनेट मंत्री, बृजेश पाठक मा0 कैबिनेट मंत्री, मयंक जोशी आदि भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड महापरिषद के मुख्य संयोजक श्री भवान सिंह गर्बियाल, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी एवं हेम सिंह, सचिव-राजेश बिष्ट, युवा अध्यक्ष चेतन बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंगल सिंह रावत, महेश रौतेला, पूरन सिंह जीना आदि ने माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर अतिथियों का सतकार किया। मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन अपार जन समूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए महापरिषद द्वारा उन्हें आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया तथा कहा कि महापरिषद महोत्सव के माध्यम से अनेक प्रांतो की संस्कृति से दर्शको को रूबरू कराती है, सराहनीय है।

मुख्यमंत्री योगी ने पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से नवाजा तथा प्रांत प्रचारक बृज क्षेत्र हरीश रौतेला पूर्व प्रांत प्रचारक उत्तराखण्ड को उनके द्वारा समाज के लिए किये गये उत्कर्षठ कार्य हेतु उत्तराखण्ड गौरव दिया, हरीश रौतेला के व्यस्त रहने के कारण न आ पाने से उनके छोटे भाई प्रमोद रौतेला ने उनके प्रतिनिधि के रूप में सम्मान प्राप्त किया। महोत्सव स्थल पर सरकार द्वारा कोविड -19 का निःशुल्क कैम्प लगाया गया है, जिसमें एन्टीजेन्ट टेष् ण्स्टिंग हो रही है, फ्री मास्क दिये जा रहे है, सैनेटाईजेशन की उचित व्यवस्था है तथा टीकाकरण भी किया जा रहा है। के0के0 अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार के फ्री मेडिकल चैकअप किया जा रहा है।

सांस्कृतिक संध्या की सुरमयी शाम की शुरूआत वन्दना से हुई, निषि तिवारी ने अपनी अद्भूत प्रस्तुत देकर माहौल भक्तिमय बनाया तत्पश्चात् लक्ष्मी श्रीवास्तव के निर्देशन में (स्व0 प्रवीण द्वारा लिखित, संगीत हेम सिंह) ऊषा परिणय नृत्य नाटिका का दर्शको ने आनन्द उठाया।
उत्तराखण्ड रंगमण्डल के कलाकारो-महेन्द्र गैलाकोटी, विजय बिष्ट, धर्मेन्द्र रावत, आशु रतूड़ी, ईशा वर्षिलिया, सोनम रावत, आरती बिष्ट ने सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र गैलाकोटी के निर्देशन में – थड़िया नृत्य-बोल-राणीखेता राम ढोला एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को मुत्रमुक्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button