बैंक व उद्योग विभाग मिलकर समस्त लाभार्थियों के साथ करें कार्यशाला का आयोजन: जिलाधिकारी

राज्य

संवाददाता/ बलरामपुर। जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उद्योगपति व व्यापारियों की समस्याएं सुनी गई व उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार स्कीम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा इन योजनाओं में लाभार्थी के ऋण आवेदन पत्र बैंकों में पेंडिंग होने पर लीड बैंक मैनेजर व उपायुक्त उद्योग को समस्त लाभार्थियों के साथ कार्यशाला आयोजित कर समस्त लाभार्थियों के आवेदन पत्र में कमी को पूरी कराते हुए बैंक से आवेदन पत्र स्वीकृत कराए जाने की कार्यवाही में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में समस्त बैंकों के अधिकारी अवश्य रुप से उपस्थित रहने का निर्देश के जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक मैनेजर को दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, लीड बैंक मैनेजर एनआर बिश्नोई,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी प्रसाद, बाट माप अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कनिष्ठ सहायक ओंकारनाथ, बैंकर्स,उद्यमी व्यापारी, व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments