बिना संगठन के तुरैहा समाज आगे नहीं बढ़ सकता है- अरविंद गांधी
रिपोर्ट – माइकल भारद्वाज बलिया
बलिया- बिना संगठन के तुरैहा समाज आगे नहीं बढ़ सकता है।इसके लिए उसको एक होना पड़ेगा और शिक्षित होना पड़ेगा ।इसके अभाव में कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश श्री अरविंद गांधी ने बलिया के नगर पंचायत रेवती में तुरैहा समाज की बैठक में कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के सिद्धांत पर आगे बढ़ना पड़ेगा। इसके पूर्व समाज के लोगों ने श्री अरविंद गांधी और दिनेश तुरहा अध्यक्ष भारतीय तुरैहा चेतना महासभा ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता श्री रघुनाथ तुरैहा ने किया और संचालन गामा जी ने किया।

बैठक में निर्णय हुआ कि संगठन का विस्तार पूरे जिले में होगा ,तुरैहा समाज को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए समाज हर स्तर पर संघर्ष करेगा ,व्यापार मंडल का हर स्तर पर हम सहयोग करेंगे।
बैठक में भारतीय तुरैहा चेतना महासभा रेवती के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष पद पर सत्यदेव तुरहा, उपाध्यक्ष कौशल तुरहा, प्रेम जी, सोनेलाल, महामंत्री सीताराम, महामंत्री रमेश तुरहा, कोषा अध्यक्ष वीरेंद्र चौराहा सूचना मंत्री ददन तुरहा, संगठन मंत्री सरल , मंत्री सुग्रीव , सदस्यगण रवि तुरहा, सुनील तुरहा, प्रदीप ,जितेंद्र ,सीताराम, गोविंदा ,आनंद, शैल कुमार , दिनेश चुने गए।
बैठक में प्रमुख रूप से विजय तुरहा, राजकुमार, जवाहर ,राजू, लक्ष्मण ,सुरेंद्र ,आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।