बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई
आसनसोल . आसनसोल के राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित काली पहाड़ी में सिद्धू कान्हू की प्रतिमा के निकट भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथियों नगर निगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभिजीत घटक ओर वशीमूल हक, तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के पश्चिम बर्दवान जिला प्रेजिडेंट शिन्टु भुइँया आदि ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर अपने संक्षिप्त वक्तव्य रखे। अपने संबोधन में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने समाज के समानता के लिए बड़ी पहल की थी। वे समान अधिकारों के पक्षधर थे। उन्होंने नारी अधिकारों को लेकर भी समाज को जागरूक किया था।
वे नारी शिक्षा और समाज में उनके बराबर के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाते थे। उन्होंने कहा की आज भारत देश जिस संविधान से संचालित हो रहा है। उसका निर्माण बाबा साहब ने ही किया था। तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिंटू भुइंया ने कहा कि बाबा साहब के विचारों के कारण ही देश प्रगति के पथ पर है।
उन्होंने समाज में समानता और सबके हित के लिए आवाज उठाया था। उन्होंने कहा कि आज समाज में भेद भाव और ऊंच नीच के विचार समाप्त हो चुके हैं। इसे बदलने का श्रेय उन्होंने बाबा साहब को ही दिया। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को अत्यंत प्रासंगिक बताया l