बस शैल्टर में लगी सब्जी की दुकान

पंचकूला (सचिन बराड़)।  पिंजौर क्षेत्र के गांव बसोला में निजी बस स्टॉप को बनाई अपनी दुकान  पिंजौर क्षेत्र में सरकारी जमीन जमीन पर वैसे तो धड़ल्ले से अवैध कब्जे हो रहे है।

प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं  कुछ लोगों के हौंसले इस कधर बुलंद हो गए है कि उन्होंने बस क्यू शैल्टर को भी नही बशा उसमें भी कब्जा करके अपना कारोबार शुरू कर दिया।

एक ऐसा ही मामला पिंजौर नालागढ़ हाईवे पर गांव बसौंला के पास सामने आया है।

जहां पर किसी ने बस क्यू शैलटर को ही एक सब्जी की दुकान में तबदील कर दिया गया।

जिसकी शिकायत गांव बसौंला के गुरमेल सिंह द्वारा जिला उपायुक्त पचंकूला को की गई इसके अलावा मुयमंत्री हरियाणा को भी की गई।

जिसमें कहा गया कि सरकार द्वारा ग्रामिणों के लिए धूप व बारिश में बस का ईतंजार करने के लिए हाईवे किनारे बस क्यू शैल्टर बनाया गया था जिस पर किसी ने कब्जा करके उसकी चादरों को हटाकर उसमें सब्जी लगाकर दुकान बना ली गई है जिस कारण अब लोगों को बस का ईतंजार करने के लिए खुले में धूप व बारिश में खड़ा होना पड़ रहा है। 

Related Articles

Back to top button