बलराम भगत उर्फ बाली निर्माता सुजीत सुमन की फ़िल्म में बनेंगे खलनायक

संवाददाता (रोहतास) : निर्माता सुजीत सुमन अपनी आगामी भोजपुरी फ़िल्म रब ने बनाई जोड़ी के लिए बतौर खलनायक बलराम भगत उर्फ बाली को अनुबंधित किया हैं।संचु फिल्म्स के बैनर तले इसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी।

बाली नासरीगंज रोहतास बिहार के रहने वाले हैं और इन्होंने इससे पूर्व भी बतौर खलनायक ई तोहार किरिया में काम कर चुकें हैं।जैसा कि सुजीत सुमन ने बताया कि इन्होंने बाली को बतौर खलनायक अपनी फिल्म के लिए चयन किया हैं।जिसकी शूटिंग आगामी माह में किये जाने की संभावना हैं।वर्तमान में इस फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी हैं।

जल्दी ही फ़िल्म की टीम और अन्य कलाकारों की घोषणा की जाएगी।चूँकि, अभी सुजीत सुमन अपनी फिल्म सइयाँ हमार थानेदार को लेकर व्यस्त हैं।जो बनकर प्रदर्शन को तैयार हैं और बहुत जल्द रिलीज भी की जाएगी।

रब ने बना दी जोड़ी एक पारिवारिक व मनोरंजक फ़िल्म होगी।जिसकी शूटिंग मुहूर्त के साथ बहुत जल्द बिहार में की जाएगी।बलराम भगत उर्फ बाली ने बताया कि उन्हें अभिनय का शौक बहुत पहलें से रहा हैं।लेकिन,अन्य क्षेत्रों की तरह अभिनय में अवसर पाना थोड़ा कठिन रहता हैं।

बहरहाल लगातार प्रयास से उन्हें अभिनय में मौका मिला और वे अब अन्य भोजपुरी फिल्में करने जा रहें हैं।बाली ने सुजीत सुमन को फ़िल्म के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे बेहतर खलनायिकी से दर्शकों का दिल जीतेंगे।साथ ही सुजीत सुमन के भरोसे पर खरे साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button