प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का उत्साह पूर्वक कादीपुर में हुआ आयोजन

राज्य

सुल्तानपुर: 17 मार्च को ब्लाक संसाधन कादीपुर में प्रेरणा ज्ञान उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मिशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के तहत किये गये।

अच्छे कार्यों के लिये दस प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया।

साथ साथ में 10 प्रेरक बच्चों को भी सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक कादीपुर रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना भैया रहे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कादीपुर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार यदि यह तीन चीजें बच्चों को मिल जाए तो वह अपनी इमारत खुद बना सकते हैं।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कक्षा 1 और 3 के बच्चों को विशेष बल देने की जरूरत है।

इस अवसर ऐडियो पंचायत कादीपुर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण समन्वयक शरद सिंह एंव कार्यक्रम का समापन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर ने कहा कि समस्त प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों में प्रेरणा लक्ष्य को अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में लाने हेतु विशेष अभियान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर भान प्रताप शर्मा, दयाशंकर मौर्य,रणविजय सिंह,अनिल कुमार यादव, चंद्रपाल राजभर, ओम प्रकाश विकास गौतम, अजय यादव, राघवेंद्र पाठक,मधुकर पटेल अरुण सिंह, अंजनी लाल, उदय प्रताप सिंह, अमरेश कुमार, हौसला प्रसाद विन्द, विनोद कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया एंव समस्त प्र०अध्यापक के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments