प्रसिद्ध समाजसेवी रतन लाल शर्मा की स्मृति में लगा भंडारा

बागपत (उप्र) । बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय पंडित रतन लाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर बागपत के मेरठ रोड़ स्थित वात्सायन पैलेस में खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वर्गीय पंडित रतन लाल शर्मा जी को याद किया गया तथा उनके द्वारा किए गए धार्मिक और समाजसेवी कार्यों की सराहना की गई। स्वर्गीय पंडित रतन लाल शर्मा जी के पुत्र और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पंडित राजपाल शर्मा जी के द्वारा प्रतिवर्ष अपने पिता की स्मृति में इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। पंडित राजपाल शर्मा जी ने बताया कि उनके पिता एक सरल और ईमानदार व्यक्ति थे जिन्होंने संपूर्ण जीवन लोगों की भलाई के लिए कार्य किया, वह सकारात्मक सोच वाले महान व्यक्ति थे। कहां कि मेरे पिता मेरे लिए आदर्श हैं। वे अपनी तकलीफ छुपाकर यथासामर्थ्य परिवार की सभी जरूरते पूरी किया करते थे।

उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद थी जो एक श्रेष्ठ पिता में होती है। पिताजी इस धरती पर मेरे और परिवार के लिए ईश्वर का साक्षात रूप थे। इस मौके पर एडवोकेट निशांत वत्स, समीर वत्स, सर्वेश मिश्रा, आशु पाठक, आरिफ, टीटू प्रजापति, आराध्या गौड़, कुशाग्र गौड़, हर्षिल गौड़, दीपांशु आदि थे।

Related Articles

Back to top button