प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास…देखें पूरी रिपोर्ट

देश—विदेश

बहराइच (उ.प्र.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसंत पंचमी मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बहराइच कार्यक्रम स्‍थल चित्तौरा मौजूद थे।

यह कार्यक्रम महाराजा सुहेलदेव की जयंती के उपलक्ष्‍य में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा सुहेलदेव की एक अश्‍वारोही प्रतिमा की स्थापना की तथा पर्यटन सुविधाओं के लिए एक कैफेटेरिया, अतिथि गृह तथा बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न विकास कार्य के लिए आधारशिला भी किया।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव पर लिखी गई एक गीत के साथ एक वृत्त चित्र दिखाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ‘सबका साथ—सबका विकास और सबका विश्वास’ के साथ प्रदेश वासियों को सुविधाएं दी जा रही हैं।

मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद महाराजा सुहेलदेव को लेकर कई काम किए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले फरवरी 2016 में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भारत-नेपाल सीमा के पास बहराइच जिले में सुहेलदेव की एक प्रतिमा का अनावरण किया था और उन पर एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया था।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इससे पहले भारत सरकार ने महाराजा सुहेलदेव की याद में एक विशेष टिकट जारी के साथ गाजीपुर से आंदोलन विहार टर्मिनल के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुहेलदेव एक्सप्रेस भी चलाई थी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments