पेट्रोल डीजल गैस दामों में बढ़ोतरी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया
पीडीडीयू नगर। पेट्रोल-डीज़ल-रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा पर कांग्रेसजनो ने हाथों में गैस सिलेण्डर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि आसमान छूते टैक्सो के कारण देश व प्रदेश में पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस आज तक के उच्चतम स्तर पर है, केंद्र और प्रदेश की सरकारों से हमलोगो की माँग है कि लोगों से पेट्रोल -डीज़ल- रसोई गैस के दामों में टैक्सो के नाम पर हो रही लूट बंद हो और पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज ड़्यूटी और वैट दरें कांग्रेस शासन के समान कम करके महंगाई से पीड़ित जनता को तत्काल राहत प्रदान की जाए।
इस मौक़े पर बृजेश गुप्ता,विंजय कुमार गुप्ता, नेहाल अख्तर बाबू,कमरुल बारी, दशरथ चौहान, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, दुर्गा जायसवाल, मोहन गुप्ता, इस्तियाक, मोनु गुप्ता, विजय गुप्ता, रसूल, सेराजुल शेख़, करी देवी, किरण आदि उपस्थित रहे।