पुलिस ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र)। देश भर में शुक्रवार को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ मनाया गया।

जिले में भी पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने कार्यालय में आतंकवाद विरोधी शपथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने बताया कि अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में विश्वास रखते हुए आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेकर आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया।

आतंकवाद विरोध दिवस मनाए जाने का उद्देश्य आम जनता को हो रही परेशानी, आतंक, हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।

ज्ञात हो कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1991 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इस वर्ष स्व० राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है।


राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की आधिकारिक घोषणा 21 मई 1991 को भारत के 7वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी।

वह तमिलनाडु में लिट्टे आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे। इसके बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button