पुलिस कर्मियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटा बेस का प्रशिक्षण दिया गया
धौलपुर (युसूफ खान)।
धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
इसी के अन्तर्गत आज पुलिस लाइन धौलपुर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस कर्मियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटा बेस आईआरएडी एप्प के सम्बन्ध में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मैनेजर आकाश वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया|
प्रशिक्षण में सिखाया कि किस प्रकार दुर्घटना स्थल पर पुलिस मोबाइल एप पर विवरण दर्ज करेगी। घटना में प्रभावित व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, वाहन नंबर, लाइसेंस संख्या, स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो, वीडियो आदि अपलोड करेगी।
यह प्रक्रिया पूरी होते ही पास के स्वास्थ्य केन्द्र में पोर्टल द्वारा सूचना पहुंचेगी। इस आधार पर इलाज संबंधी तैयारियां अस्पताल में होंगी।
पीडब्ल्यूडी व परिवहन विभाग के पास भी इसकी सूचना स्वचालित प्रणाली से पहुंचेगी। यह विभाग घटना के कारणों का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार कर ऑनलाइन दर्ज करेंगे व इन आंकड़ों का अध्ययन आईआईटी मद्रास करेगी, फिर वह सुझाव देगी कि दुर्घटना में कमी लाने के लिए क्या सुधार किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बच्चन सिंह मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे|