पुलिस इकाई एवं एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की समीक्षा बैठक
बलरामपुर ब्यूरो
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा जनपद में स्थापित एसजेपीयू/एएचटीयू तथा थानों पर नामित बाल कल्याण अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी ।
गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों, शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं तथा संसाधनों की कमी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, टैक्सी स्टैंड एवं छुट्टी होने के समय स्कूलों की निगरानी करें ।
प्रभारी एएचटीयू को निर्देशित किया गया कि नेपाल सीमा से जनपद में प्रवेश मार्गों पर चिन्हित कर थाना प्रभारियों से सहयोग प्राप्त कर नियमित निगरानी करें तथा मानव तस्करी रोकने हेतु नेपाल सीमा पर जनपद के सीमावर्ती गांवों के निवासियों को जागरूक कर प्रचार-प्रसार करें ।
गोष्ठी में समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस को विधि पूर्ण कार्य हेतु सहयोग करें तथा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी एवं बच्चों से संबंधित दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने का प्रयास करें।
इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्र, जनपदीय ए0एच0टी0यू0 प्रभारी श्री रामशंकर तिवारी, करुणेन्द्र कुमार अध्यक्ष सीडब्लूसी, श्री संजय कुमार पाण्डेय जे0जे0बी0, श्रम अधिकारी बीपी चौधऱी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के सभी थानों पर नियुक्त विशेष किशोर पुलिस अधिकारी मौजुद रहे ।