पीवीआर के अर्बन प्लेसमेकिंग अभियान का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म एक्जि़बिशन उद्योग में लीडर, पीवीआर लिमिटेड ने अपने पहले एवं सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा, पीवीआर प्रिया का आज नई दिल्ली में अपने पहले पी (XL) फॉर्मेट के साथ आधुनिक एवं उन्नत रूप में नवोद्धार किया। भारतीय शहरों में बहुआयामी सामाजिक-सांस्कृतिक स्थानों की भावना का पुर्नविकास करने के प्रयास में पीवीआर ने स्थानीय निगम अधिकारियों, बसंत लोक मार्केट एसोसिएशन एवं अर्बन प्लानर्स के साथ गठबंधन में पीवीआर प्रिया कॉम्प्लेक्स, वसंत विहार में अर्बन प्लेस मेकिंग को कॉन्सेप्चुअलाईज़ व क्रियान्वित किया। अर्बन प्लेसमेकिंग दिल्ली में परित्यक्त पड़े हुए सार्वजनिक स्थानों को भविष्य के फलते-फूलते स्थानों में परिवर्तित करने में मदद करता है, जो लोगों की खुशी, स्वास्थ्य एवं रिक्रिएशन में योगदान देते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री, श्री अरविंद केजरीवाल ने रिबन काटने एवं दीप प्रज्जवलन के साथ पीवीआर की विरासत में नया अध्याय, ‘अर्बन प्लेसमेकिंग अभियान’ शुरू किया और प्रीमियम कमर्शियल हब, ‘प्रिया’ में स्थित सीजीएस द्वारा पॉवर्ड नए पीवीआर पी (XL) की शुरुआत हुई।

बेहतरीन टेक्नॉलॉजिकल समाधानों के साथ, पीवीआर ने भारत का पहला अत्याधुनिक जायंट स्क्रीन फॉर्मेट प्रस्तुत करने के लिए सिनायोनिक के साथ साझेदारी की है, ताकि प्रशंसकों को लेटेस्ट लेज़र टेक्नॉलॉजी, रिमास्टर्ड कंटेंट एवं ज्यादा ब्राईट सिनेमा का अनुभव दिया जा सके। दिल्ली में पहला पी (एक्सएल) प्रस्तुत करते हुए पीवीआर ने अपने घरेलू विकसित लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट को देश के नौ शहरों में विस्तारित किया है।

श्री संजीव कुमार बिजली, ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘दर्शकों को नए युग की सुविधाओं के साथ विश्व-स्तरीय सिनेमा का अनुभव देने के उद्देश्य से पीवीआर प्रिया ने भारत में मल्टीप्लेक्स क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया। रि-ओपनिंग के साथ हमारा उद्देश्य अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखना और इसे सामाजिक परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में प्रस्तुत करना है।’’

विम बुयेन्स, सीईओ, सिनायोनिक ने कहा, ‘‘सिनायोनिक में हम इनोवेटिव समाधानों एवं सेवाओं के साथ सिनेमा के भविष्य को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि मूवी देखने के लिए जाने का अनुभव सबसे खास व बेहतर बने।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अग्रगामी सोच वाले एक्जि़बिटर्स जैसे पीवीआर के साथ गठबंधन करने की खुशी है, जो दर्शकों के लिए प्रीमियम एंटरटेनमेंट के अवसरों में निवेश कर रहे हैं। हम सीजीएस द्वारा पॉवर्ड पीवीआर के साथ भारत में अगली जनरेशन का सिनेमा लाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।’’

श्री गौतम दत्ता, सीईओ, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन एवं एस्थेटिक्स प्रस्तुत करते हुए प्रिया में सीजीएस द्वारा पॉवर्ड पीवीआर पी (एक्सएल) प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव देने व अद्वितीय व विशिष्ट फॉर्मेट निर्मित करने के लिए प्रोजेक्शन, स्क्रीन, साउंड एवं 3डी में सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने का हमारा उत्साह प्रदर्शित करता है। इसने भारत में भव्य, विशाल एवं इमर्सिव मूवी प्रेज़ेंटेशन में नए मानक स्थापित कर दिए हैं। यह देश में सिंगल स्क्रीन सिनेमा के मौजूदा स्पेस को रिफर्बिश कर डिज़ाइन एवं प्रोजेक्ट डेवलपमेंट में पीवीआर की नई क्षमताओं को प्रदर्शित करता है, ताकि उस विरासत का निर्माण हो, जिसके लिए पीवीआर मशहूर है।’’

अंतर्राष्ट्रीय आर्किटेक्ट्स द्वारा डिज़ाइन किया गया प्रिया अपने प्रीमियम डेकोर एवं बेहतरीन लाईटिंग के साथ टाईमलेस लक्ज़री को प्रतिबिंबित करता है। इंटीरियर में आधुनिक तत्वों का समेकन करने से सिनेमा दर्शकों के लिए भव्य एवं बेहतरीन स्थान बन गया है। यहां पर अद्भुत कुलिनरी अनुभव के लिए लाईव फूड स्टेशन के साथ स्वादिष्ट मेन्यू की विस्तृत श्रृंखला भी मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button